J&K Paper Leak: जम्मू कश्मीर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ED ने मनी लॉंड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (jkssb) की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा के 'पेपर लीक' मामले के कथित 'सरगना' को गिरफ्तार किया है।

'पेपर लीक' मामले के कथित 'सरगना' को गिरफ्तार किया है

मुख्य बातें
  • सब इंस्पेक्टर की परीक्षा जम्मू कश्मीर एसएसबी ने कराई थी
  • यह परीक्षा 27 मार्च 2022 को हुई थी
  • यतिन यादव को बीती 24 जून को गिरफ्तार किया गया था
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड यतिन यादव को गिरफ्तार किया है ,सब इंस्पेक्टर की परीक्षा जम्मू कश्मीर एसएसबी ने कराई थी यह परीक्षा 27 मार्च 2022 को हुई थी यतिन यादव को बीती 24 जून को गिरफ्तार किया गया था ,ईडी सूत्रों के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं यतिन के तार NET या NEET एग्जाम पेपर लीक मामले से तो नहीं जुड़े हुए हैं।
ईडी ने इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर शुरू की जिसमें यतिन यादव समेत कई और आरोपी हैं,ईडी के मुताबिक यतिन यादव इस पेपर लीक का किंगपिन है और उसने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में अपने सिंडिकेट के जरिए कैंडिडेट से संपर्क किया और उनको 15 से 30 लाख रुपए में पेपर बेच दिया।
End Of Feed