Delhi Crime: अकेले घर में थे मां-बाप, बेटे को अलग-अलग कमरे से मिलीं डेडबॉडी; नौकर गायब

राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग दंपत्ति के शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए हैं। हत्या क्यों और किसने की अभी इसका स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है?

(सांकेतिक फोटो)

दिल्ली : दिल्ली के कोहाट एनक्लेव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है। देखने से पता चला है कि किसी ने 2 से 3 दिन पहले उनकी गला दबाकर हत्या की है। घर की तीसरी मंजिल से शव बरामद हुए हैं। घर का नौकर वारदात के पता चलने से पहले ही गायब है। लिहाजा, आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के बाद उन्हें अलग-अलग कमरों में बंद कर मारा गया होगा।

मां-बाप के साथ रहता था नौकर

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, शव 2 से 3 दिन पुराने हैं। वारदात का पता तब चला जब बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा मंगलवार की सुबह जब घर आया। जानकारी के मुताबिक, बेटा दूसरे घर में रहता है। उसने जब मां-बाप से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे कोई रिसपॉन्स नहीं मिला और नौकर से भी संपर्क नहीं हो पाया। लिहाजा, उसने घर आकर पता करने की कोशिश की। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो उसे वारदात का पता चला। बेटे ने संबंधित थाने की पुलिस को वारदात के संबंध में बताया।

पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही। घर से सभी सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 70 साल के आसपास थी। हालांकि, किसी ने दोनों की हत्या क्यों की है, इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि लूटपाट का विरोध करने पर हत्या को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस विधिक कार्रवाई कर जांच की बात कह रही है।

End Of Feed