Mumbai Crime: बांद्रा में बुजुर्ग महिला की हत्या, इस हालत में मिली डेडबॉडी
मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा स्थित एक इमारत से बुजुर्ग महिला का शव मिला है। डेडबॉडी के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।

(सांकेतिक फोटो)
मुंबई: बांद्रा इलाके में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रेखा खोंडे के रूप में हुई है। घटना की सूचना मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली, जिसके तुरंत बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला का हाथ बंधा हुआ था और उसकी गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया था। हत्या किस मकसद से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
महिला के हाथ बांधकर हत्या
इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे क्या मकसद था और क्या महिला के साथ कोई और अपराध भी किया गया। महिला के हाथ बंधे होने और हत्या की नृशंसता को देखते हुए पुलिस ने दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया है। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है क्या वह अकेला था या किसी और की भी इसमें संलिप्तता है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

प्रेमी बना दरिंदा! चार दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को बनाया गैंगरेप का शिकार; तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

3 बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई मां, इस बात पर उठाया खौफनाक कदम; मौत

ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, 4 दिन पहले दिया था घटना को अंजाम

सतना में बसपा नेता की हत्या, 15 हमलावरों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Arrah News: बदमाशों ने चलती ट्रेन से लड़की को बाहर फेंका, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited