नोएडा में इंजीनियर ने की आत्महत्या, लिव-इन पार्टनर के तानों से तंग आकर उठाया ये बड़ा कदम

Noida: नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सेक्टर-73 में एक 27 वर्षीय इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

महादेव अपार्टमेंट में रहने एक इंजीनियर की आत्महत्या

Noida: नोएडा में एक इंजीनियर के कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसके साथ लिव इन में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मयंक चंदेल (27) ने 13 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-73 में महादेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी जहां वह प्रीति सागर नाम की युवती के साथ लिव-इन में रहता था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सेक्टर-113 के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मयंक की मां ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने प्रीति पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रीति, मयंक को ताने मारती थी जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed