Ghaziabad Molestation: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा से छेड़छाड़, स्कूटी से गिराकर बीच सड़क की अश्लील हरकतें
Ghaziabad Engineering Girl Student molested: गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा को स्कूटी से गिराकर बीच सड़क पर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है।
प्रतीकात्मक फोटो
मुख्य बातें
- गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ बीच सड़क छेड़छाड़ का मामला
- पीड़िता नोएडा के कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है, पेपर देने जा रही थी
- इंजीनियरिंग की छात्रा का कहना है कि उसे स्कूटी से गिराकर की गईं 'अश्लील हरकतें'
Ghaziabad Engineering Girl Student molested Case: गाजियाबाद में एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़खानी का मामला सामने आया है घटना गाजियाबाद के कविनगर की है यहां एक इंजीनियरिंग की छात्रा पेपर देने जा रही थी बताते हैं कि उसके दोस्त भी साथ में थे।
छात्रा के मुताबिक रास्ते में उसे स्कूटी से गिराकर पांच युवकों और उनके साथियों ने न सिर्फ उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की बल्कि इस दौरान उसे बचाने आए दोस्त से भी मारपीट की गई और ये सब बीच सड़क पर दिनदहाड़े किया गया।
पुलिस ने बताया कि छात्रा का कहना है कि वह नोएडा के कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है, वह अपने दोस्त के साथ पेपर देने के लिए स्कूटी से नोएडा जा रही थी।
हमलावर उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए
घटना के बाद लड़की अपने दोस्त के साथ कविनगर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने बताया कि छात्र, उसका दोस्त और हमला करने वाला आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited