UP: शातिर चोरों ने यूट्यूब की मदद से खोला डिजिटल लॉक, कंटेनर से लाखों के फोन लेकर हुए चंपत; ऐसे सुलझी गुत्थी
Etawah Crime: उत्तर प्रदेश के इटावा में चोरी की एक ऐसी घटना हुई जिसने कोलकाता तक हड़कंप मचा दिया। बता दें कि इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के पास एक कंटेनर से मोबाइल फोन लूटकर गायब हो गए। हालांकि, इटावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर 6 आरोपियों को मोबाइल फोन और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
इटावा पुलिस
Etawah Crime: उत्तर प्रदेश के इटावा में चोरी की एक ऐसी घटना हुई जिसने कोलकाता तक हड़कंप मचा दिया। बता दें कि इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के पास एक कंटेनर से मोबाइल फोन लूटकर गायब हो गए। लूटपाट का मामला तब उजागर हुआ तब कंटेनर कोलकाता जा पहुंचा और वहां पर कंटेनर में मौजूद सामान की जब मिलान की गई तो 1.75 करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल फोन गायब थे।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली से 28 दिसंबर को एक कंटेनर 21 करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल फोन लेकर निकला, जो 31 दिसंबर को कोलकाता डिपो पहुंचा, लेकिन जब सामान की मिलान की गई तो उसमें एक करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल फोन गायब थे जिसके तत्काल बाद कंटेनर का जीपीएस चेक किया गया।
कब और कहां हुई लूटपाट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने जब जीपीएस चेक किया तो पता चला कि इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के नारायण ढाबा के पास गाड़ी को काफी देर तक रोका गया था। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से इकदिल थाने को लाखों रुपये के मोबाइल गायब होने की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: केरल में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार केस में 44 गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी पुलिस
कंटेनर ड्राइवर की मिली भगत से हुई लूटपाट
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनमें से 4 एटा, एक-एक अलीगढ़ और उन्नाव के रहने वाले हैं। इस लूटपाट के मुख्य आरोपी मोहित, नागेंद्र और राजवीर हैं। कंटेनर ड्राइवर मोहित इन बदमाशों से मिला हुआ था और इस प्रकार की घटनाओं को मिली भगत करके कई बार अंजाम दे चुके हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 202 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 10.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। यूट्यूब की मदद से इन्होंने डिजिटल लॉक को खोला और फिर उसे सीज भी कर दिया। जनपद इटावा की इकदिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
इटावा एसएसपी ने बताया कि टीम ने तीन रात तक सूचनाओं को एकत्रित करके इन आरोपियों को पकड़ा है। ऐसे में इटावा एसएसपी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये की नकद राशि देकर पुरुस्कृत किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
बिहार के मंत्री संतोष सिंह का दावा, मुझे लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी भरी कॉल
केरल में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार केस में 44 गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेगी पुलिस
आसाराम को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट से बलात्कार मामले में मिली अंतरिम जमानत
छत्तीसगढ़ में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, हिरासत में लिए गए पांचवीं और आठवीं कक्षा के दो छात्र
दोस्त से लेकर कोच तक जिसे भी मिली वही जिस्म नोचते गया...62 लोगों ने छात्रा से किया रेप; 27 गिरफ्तार, बाकी अभी भी फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited