भागलपुर में बेखौफ अपराधी, पीओ की कनपटी पर बंदूक सटा केनरा बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड ने हवाई फायरिंग कर डकैतों को भगाया

भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने कहलगांव थाना क्षेत्र के हटिया स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास किया। दरअसल अपराधियों के फायरिंग करते ही जवाब में बैंक के गार्ड ने भी हवाई फायर किया इसके बाद अपराधी डर से फरार हो गए।

भागलपुर में बैंक डकैती की कोशिश को गार्ड ने किया नाकाम

भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने कहलगांव थाना क्षेत्र के हटिया स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास किया। दो बाइक सवार चार हथियारबंद नकाबपोश अपराधी बैंक घुसे और फायरिंग कर बैंक लूटने की कोशिश की हालांकि कोशिश नाकाम रही। दरअसल अपराधियों के फायरिंग करते ही जवाब में बैंक के गार्ड ने भी हवाई फायर किया इसके बाद अपराधी डर से फरार हो गए।

संबंधित खबरें

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि चार अपराधी एक बजे के करीब बैंक में घुसे थे उसके बाद अपराधी ब्रांच मैनेजर के चेम्बर में ग्राहक बनकर घुस गए। इस दौरान ब्रान्च मैनेजर विक्रम के साथ पीओ दीपक कुमार भी मौजूद थे।

संबंधित खबरें

एक अपराधी ने पीओ के कनपटी पर बन्दूक सटा दिया तभी गार्ड ने उसे देख लिया इस दौरान गार्ड ने देखा फिर अपराधियों ने फायरिंग की गार्ड ने भी हवाई फायरिंग कर दी फिर सभी अपराधी भाग खड़े हुए। गार्ड की सूझबूझ से अपराधी बैंक लूटने में पूरी तरह असफल रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed