होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jodhpur Crime News: जोधपुर में श्रद्धा वालकर जैसा मामला, महिला ब्यूटीशियन की हत्या; छह टुकड़े कर शव को गाड़ा

जोधपुर में श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड सामने आया है। महिला ब्यूटीशियन की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को छह टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के बैग में भर दिया, फिर उसे जमीन के अंदर 10 फीट गहरी खाई में दफना दिया गया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

jodhpur murderjodhpur murderjodhpur murder

फाइल फोटो।

Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर सरदारपुरा ची रोड से तीन दिन पहले लापता हुई महिला ब्यूटीशियन का शव गंगाणा गांव में जमीन में गड़ा मिला है। जमीन के अंदर प्लास्टिक के बैग में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के शव के छह-सात टुकड़े किए हुए थे। हत्या के बाद गर्दन, दोनों हाथ व पांव काटकर शव गाड़ दिया था। फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सरदारपुरा प्रथम ए रोड निवासी अनीता (50) पत्नी मनमोहन चौधरी का सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर है। बीते 27 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे वह व्यूटी पार्लर बंद कर बिना बताए निकल गई थी। पति ने रात को सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गंगाणा निवासी गुलमुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद (42) पर संदेह हुआ। पुलिस उसके घर गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस बुधवार शाम दुबारा उसके घर पहुंची, तो गुल मोहम्मद गायब था।

सिर धड़-हांथ व पांव काटे

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर दिए थे। उसने सिर व धड़ अलग कर दिया था। दोनों हाथ व पांव भी काट दिए थे। छह टुकड़े करने के बाद शव प्लास्टिक कट्टे में डालकर बांध दिया था। आस-पास दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए शव पर परफ्यूम छिड़का गया था। फिर आरोपी ने कट्टे को मकान में जमीन खोदकर गाड़ दिया था।

आरोपी की पत्नी से पूछताछ

पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने पति के अनीता की हत्या कर शव मकान के पीछे गाड़ने की जानकारी दी। मकान के सामने खाली जगह पर जेसीबी बुलाकर जमीन की खुदाई कराई गई। करीब 10-15 सीट गहराई में प्लास्टिक का कट्टा नजर आया, जिसे बाहर निकाला तो टुकड़ों में शव नजर आया। एफएसएल बुलाकर जांच कराई गई। शव एम्स मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका के पति की रिपोर्ट पर सरदारपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

End Of Feed