'घायल', 'दामिनी' और 'पुकार' जैसी हिट बनाने वाले फिल्मकार राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी

Rajkumar Santoshi death threats:जाने माने फिल्कार राजकुमार संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया है।

Filmmaker Rajkumar Santoshi

फिल्मकार राजकुमार संतोषी को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई: फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की। विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को लिखे पत्र में संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया और औपचारिक रूप से अपनी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' के पत्रकार सम्मेलन के दौरान हाल की घटना के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि निहित स्वार्थ वाले लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम में बाधा डाली। संतोषी ने पत्र में कहा, 'बाद में कुछ अज्ञात लोगों से मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए कई धमकियां मिलीं। मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मैं मानता हूं कि अगर ऐसे लोग खुले घूमते हैं तो मुझे तथा मेरे परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है।'

'घायल', 'दामिनी' और 'पुकार' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता ने पुलिस से जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करें।'

गत शुक्रवार को मीडिया कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के बीच बैठे प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए थे और 'महात्मा गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करती है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है।

घटना के बाद किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बुला ली गई थी। संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी और पीवीआर पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited