बिहार: मधेपुरा में BJP बैठक में फायरिंग, भारी बवाल एक नेता ने पार्टी के ही दूसरे नेता को गोली मारी
Madhepura Bihar Firing: बिहार के मधेपुरा में बीजेपी कार्यक्रम में भारी बवाल हुआ है, जमकर कुर्सियां चलीं। मारपीट की गई साथ ही गोलीबारी की गई, बताते हैं कि एक नेता ने एक कार्यकर्ता को गोली मार दी।
मधेपुरा में बीजेपी कार्यक्रम में भारी बवाल
बिहार के मधेपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां हो रही बीजेपी की बैठक में अचानक गोली चलने के बाद बवाल मच गया, एक नेता ने दूसरे नेता पर गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए । खास बात ये कि बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू सहित कई बड़े चेहरे मौजूद थे, गोलीबारी में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सिंह के रिश्तेदार को गोली लगी है।
इसके बाद तो भीड़ बेकाबू हो गई लोगों ने उस नेता की खदेड़कर पिटाई की किसी तरह उस नेता की जान बची इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी का वो नेता अपने साथ पिस्तौल भी लेकर आया था किसी बात पर बहस हो गई तो सीधे पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी।
क्या था मामला
बीजेपी की ओर से एक जन बैठक आयोजित की गई थी बैठक में अचानक गोली चलने से अफरातफरी मच गई जिसमें एक बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए घायल नेता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही बैठक शुरू हुई, दो बीजेपी नेता संजय भगत और पंकज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और दोनों के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया जिस दौरान बीजेपी नेता पंकज पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने संजय भगत को गोली मार दी।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
झड़प और गोलीबारी की जानकारी सामने आते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है , यह घटना मधेपुरा के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में हुई जहां रविवार को बीजेपी का कार्यक्रम हो रहा था, इस कार्यक्रम के दौरान दो गुट लड़ने लगे।
वीडियो साभार-@NBTBihar
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited