बिहार: मधेपुरा में BJP बैठक में फायरिंग, भारी बवाल एक नेता ने पार्टी के ही दूसरे नेता को गोली मारी

Madhepura Bihar Firing: बिहार के मधेपुरा में बीजेपी कार्यक्रम में भारी बवाल हुआ है, जमकर कुर्सियां चलीं। मारपीट की गई साथ ही गोलीबारी की गई, बताते हैं कि एक नेता ने एक कार्यकर्ता को गोली मार दी।

मधेपुरा में बीजेपी कार्यक्रम में भारी बवाल

बिहार के मधेपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां हो रही बीजेपी की बैठक में अचानक गोली चलने के बाद बवाल मच गया, एक नेता ने दूसरे नेता पर गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए । खास बात ये कि बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू सहित कई बड़े चेहरे मौजूद थे, गोलीबारी में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सिंह के रिश्तेदार को गोली लगी है।

इसके बाद तो भीड़ बेकाबू हो गई लोगों ने उस नेता की खदेड़कर पिटाई की किसी तरह उस नेता की जान बची इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी का वो नेता अपने साथ पिस्तौल भी लेकर आया था किसी बात पर बहस हो गई तो सीधे पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी।

End Of Feed