गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला वाराणसी, सपा नेता के घर ताबड़तोड़ गोलीबारी; 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने सपा नेता विजय यादव के घर पर गोलीबारी कर दी। इस वारदात में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Firing At Dashashwamedh area

सपा नेता विजय यादव पर हमला

वाराणसी: दशाश्वमेध क्षेत्र के मीरघाट मोहल्ले में हथियारबंद बदमाशों ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एवं पूर्व पार्षद के घर पर गोलीबारी की। हमले में एक बच्चा सहित छह लोग घायल हो गए। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सपा नेता विजय यादव के तहरीर पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने शिकायत के हवाले से बताया कि सोमवार को अंकित यादव और उसके साथियों ने रंजिश को लेकर सपा नेता विजय यादव के घर पर धावा बोल दिया और गोलीबारी भी की।

जान से मारने की नीयत से फायरिंग

शिकायत में कहा गया कि हमलावर पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से आये थे। सपा नेता ने बताया कि छह वर्षीय बच्चे निर्भय यादव की दाईं जांघ में और किरन यादव तथा दिनेश यादव के पैर में गोली लगी है तथा उनकी पत्नी रंजनी यादव के सिर में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से किए गए हमले में परिवार के उमेश यादव और शुभम उर्फ गोलू यादव भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें - दतिया में महिला की हत्या, गांव के सरपंच ने दागी गोलियां; 12 लोगों पर FIR दर्ज

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया जा रहा है। उसने बताया कि प्राथमिकी में अंकित यादव, गोविंद यादव, साहिल यादव, शोभित शर्मा समेत पांच लोगों के नाम हैं। पुलिस ने बताया कि अज्ञातों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दशाश्वमेध थाना प्रभारी राकेश पाल को निलंबित कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि पांच हमलावरों के खिलाफ नामजद और करीब 12 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई होगी।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited