अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, दिल्ली लौटने के दौरान हुआ हमला

विष्णु गुप्ता ने ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यह दावा किया था कि अजमेर में जिस स्थान पर मौजूदा समय में दरगाह है, वहां पर पहले शिव मंदिर था। विष्णु गुप्ता का दावा है कि इस दावे के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

अजमेर दरगाह केस में याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता पर हमला

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले और इसके लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले विष्णु गुप्ता पर हमला हुआ है। अजमेर से दिल्ली आने के दौरान उनपर फायरिंग की खबर है। विष्णु गुप्ता ने हमले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी और जांच जारी है।

हमले के बाद क्या बोले विष्णु गुप्ता

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा- "मैं दिल्ली की ओर जा रहा था। मैंने बाइक पर 2 लोगों को देखा और जैसे ही मैंने फायरिंग की आवाज सुनी, मैंने ड्राइवर से कार की गति बढ़ाने को कहा। बाद में वे भाग गए। यह मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए एक सुनियोजित साजिश है। इससे पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिली थीं... मैं डरने वाला नहीं हूं..."

End Of Feed