Rajasthan: राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, गहलोत बोले- त्वरित ट्रायल कर कड़ी सजा दिलवाएंगे

राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को एक गैंगस्टर राजू ठेहट और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सीकर में उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Raju Theth

गैंगस्टर राजू ठेहट

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Raju Theth: सीकर (Sikar) के राजू ठेहट हत्याकांड पर राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने एक्शन लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी 5 आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये पांचों आरोपियों में सीकर जिले के निवासी मनीष जाट एवं विक्रम गुर्जर और हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल शामिल है।

सीएम का ट्वीटघटना के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘ कल सीकर में हुए हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके हथियार एवं वाहन जब्त कर लिए गए हैं। इन सभी आरोपियों को त्वरित सुनवाई कर अदालत से जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।’ वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन, रिश्तेदार व स्थानीय लोग सीकर जिला अस्पताल के शवगृह के सामने धरने पर बैठे हैं। लाडनूं (नागौर) से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर भी धरने में शामिल हैं।

एक निर्दोष की भी मौत

गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सीकर के उद्योग विहार थाने के पिपराली रोड स्थित उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर था। ठेहट जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था। घटना स्थल पर मौजूद ताराचंद नामक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी मौत हो गई। ताराचंद की बेटी पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है और वह उससे मिलने वहां पहुंचा था लेकिन हमलावरों ने ताराचंद को भी ठेहट का साथी समझते हुए गोली मार दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited