Gadchiroli: 5 लोगों की 'रहस्यमयी मौत' के पीछे थीं परिवार की ही 2 करीबी महिलाएं, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
Gadchiroli Murder: पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में हुई इन मौतों से लोग हैरान और डरे हुए थे लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और बुधवार को दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिन पांच लोगों की मौत हुई मरने से पहले उन सभी के लक्षण एक समान थे। परिवार के सदस्य अचानक से बीमार पड़े, फिर उनकी हालत नाजुक हुई।
पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।
Gadchiroli Murder: गढ़चिरौली पुलिस ने एक परिवार के पांच लोगों की 'रहस्यमयी मौत' पर से परदा उठा दिया है। इस शातिराना हत्या मामले में परिवार की ही दो करीबी महिला रिश्तेदार शामिल हैं। इन दोनों महिलाओं की गिरफ्तार हुई हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि बदला लेने एवं संपत्ति विवाद को लेकर इन दोनों महिलाओं ने साजिश रची और परिवार के पांच लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अहेरी क्षेत्र का महागाव उस वक्त अचानक से सुर्खियों में आ गया जब 20 दिनों के अंतराल में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। कुम्भारे परिवार के पांच लोगों की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
बीमार पड़ने के बाद होने लगी मौत
पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में हुई इन मौतों से लोग हैरान और डरे हुए थे लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और बुधवार को दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिन पांच लोगों की मौत हुई मरने से पहले उन सभी के लक्षण एक समान थे। परिवार के सदस्य अचानक से बीमार पड़े, फिर उनकी हालत नाजुक हुई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले चंद्रपुर और फिर बाद में नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बीमारी का ठीक से पता नहीं चल पाने की वजह से कुम्भारे की मौत 26 सितंबर और उनकी पत्नी विजया की मौत अगले दिन 27 सितंबर को हो गई।
दिल्ली लौटकर लड़का भी बीमार हुआ
परिवार अभी इनकी मौत से उबर नहीं पाया था कि कुम्भारे की बेटियां वर्षा उदादे, कोमल दहागांवकर और उनका भाई रोशन कुम्भारे को अजीब बीमारी ने जकड़ लिया। इन सभी को कई तरह का इलाज दिया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं और एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया। कुम्भारे का बड़ा लड़का जो कि दिल्ली में रहता था, माता-पिता की मौत की खबर पाकर गांव पहुंचा और उनकी अंत्येष्टि के बाद दोबारा दिल्ली लौट गया।
रिश्तेदार को भी हुई अजीब बीमारी
दिल्ली पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। यही नहीं, कुम्भारे परिवार का ड्राइवर भी बीमार पड़ गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद इसकी भी हालत बिगड़ने लगी। कुम्भारे परिवार के प्रति शोक संवेदना जताने आने वाला एक रिश्तेदार भी गंभीर रूप से बीमार पड़ा। हालांकि, इलाज के बाद इन तीनों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
सभी को एक ही तरह की शिकायत हुई
पुलिस का कहना है कि सभी पीड़ितों ने एक ही तरह की शिकायत की। पीड़ितों ने बताया कि उनके सिर और कमर के पीछे दर्द, अंगों में कंपकंपी होना शुरू हुआ। जीभ भारी एवं ओठ काले पड़ गए। ये सभी लक्षण जहर देने की ओर इशारा कर रहे थे। इन रहस्यमय मौतों की तह तक जाने के लिए पुलिस ने चार जांच टीम बनाई।
महिलाओं ने तेलंगाना से खरीदा जहरीला पदार्थ
पुलिस ने गहराई से इस मामले की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुम्भारे परिवार की मौत के पीछे बहू संघमित्रा कुम्भारे और उसकी ननद रोसा रामतेके की साजिश है। पुलिस ने इन दोनों की गतिविधियों पर करीबी नजर रखी और जब इनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए तो बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों महिलाओं ने बदले एवं संपत्ति विवाद को लेकर कुम्भारे परिवार की हत्या करने की बात कबूली है। महिलाओं ने तेलंगाना से जहरीला पदार्थ खरीदने की बात भी स्वीकार की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited