Gadchiroli: 5 लोगों की 'रहस्यमयी मौत' के पीछे थीं परिवार की ही 2 करीबी महिलाएं, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

Gadchiroli Murder: पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में हुई इन मौतों से लोग हैरान और डरे हुए थे लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और बुधवार को दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिन पांच लोगों की मौत हुई मरने से पहले उन सभी के लक्षण एक समान थे। परिवार के सदस्य अचानक से बीमार पड़े, फिर उनकी हालत नाजुक हुई।

पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

Gadchiroli Murder: गढ़चिरौली पुलिस ने एक परिवार के पांच लोगों की 'रहस्यमयी मौत' पर से परदा उठा दिया है। इस शातिराना हत्या मामले में परिवार की ही दो करीबी महिला रिश्तेदार शामिल हैं। इन दोनों महिलाओं की गिरफ्तार हुई हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि बदला लेने एवं संपत्ति विवाद को लेकर इन दोनों महिलाओं ने साजिश रची और परिवार के पांच लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अहेरी क्षेत्र का महागाव उस वक्त अचानक से सुर्खियों में आ गया जब 20 दिनों के अंतराल में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। कुम्भारे परिवार के पांच लोगों की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

बीमार पड़ने के बाद होने लगी मौत

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में हुई इन मौतों से लोग हैरान और डरे हुए थे लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और बुधवार को दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिन पांच लोगों की मौत हुई मरने से पहले उन सभी के लक्षण एक समान थे। परिवार के सदस्य अचानक से बीमार पड़े, फिर उनकी हालत नाजुक हुई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले चंद्रपुर और फिर बाद में नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बीमारी का ठीक से पता नहीं चल पाने की वजह से कुम्भारे की मौत 26 सितंबर और उनकी पत्नी विजया की मौत अगले दिन 27 सितंबर को हो गई।

दिल्ली लौटकर लड़का भी बीमार हुआ

परिवार अभी इनकी मौत से उबर नहीं पाया था कि कुम्भारे की बेटियां वर्षा उदादे, कोमल दहागांवकर और उनका भाई रोशन कुम्भारे को अजीब बीमारी ने जकड़ लिया। इन सभी को कई तरह का इलाज दिया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं और एक-एक कर तीनों ने दम तोड़ दिया। कुम्भारे का बड़ा लड़का जो कि दिल्ली में रहता था, माता-पिता की मौत की खबर पाकर गांव पहुंचा और उनकी अंत्येष्टि के बाद दोबारा दिल्ली लौट गया।

End Of Feed