कंझावला केस में नया मोड़, स्कूटी पर सवार थी और एक लड़की, कार सवार आरोपी कर रहे हैं गुमराह ?

दिल्ली के कंझावला केस में एक और अहम जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी जिसे मामूली चोट आई थी। इसके साथ ही कुछ और बड़े खुलासे हुए हैं।

दिल्ली और एनसीआर नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। लेकिन पश्चिमी दिल्ली के एक परिवार के लिए नया साल ना भूलने वाला गम दे गया। उस परिवार ने अपनी बेटी को खो दिया। लेकिन बिटिया खोने की जो वजह अब तक सामने आई है उसके मुताबिक नशे में कार सवार उस बिटिया को 12 किमी घसीटते आगे बढ़ते रहे। पुलिस की गिरफ्त में जो आरोपी आए हैं उनके बयान अलग अलग हैं। इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने भी दखल दी है। लेकिन इस बीच कुछ और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

कंझावला केस में नया मोड़

कंझावला सड़क हादसे में एक नया मोड़ सामने आया है पुलिस जब मृतक अंजलि का रूट ट्रेस किया तब उन्हें पता लगा अंजलि उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी उसके साथ एक लड़की और मौजूद थी और इसी दौरान उन दोनों का आरोपियों की कार से एक्सीडेंट हुआ था।एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घटनास्थल से अपने घर चली गई लेकिन अंजलि की टांग गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थी जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे। ये बेहद हैरान करने वाली बात सामने आई है क्योंकि कल इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने खुद ब्रीफिंग की थी और घटनाक्रम को बताया था। लेकिन तब तक दिल्ली पुलिस को भी यह नहीं पता चला था कि उस रात सिर्फ अंजलि का नहीं उसके साथ दूसरी लड़की का भी एक्सीडेंट हुआ था जो उसकी स्कूटी पर मौजूद थी।

End Of Feed