17 बच्चों की हत्या की है, मानव तस्कर हैं आप, डिजिटल अरेस्ट हुए पूर्व सैन्य अधिकारी; ट्रांसफर कर दिए 15 लाख

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रिटायर्ड सैन्य कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उन पर 17 बच्चों की तस्करी कर विदेश भेजने और उनकी हत्या कर मानव अंगों को बेचने का आरोप लगाकर डरा धमका कर शातिरों ने रुपये ट्रांसफर करा लिये।

Former army officer digitally arrested

पीड़ित रिटायर्ड सैन्य कर्मी

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रिटायर सैन्य कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि साइबर अपराधियों ने उसे चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा और 15 लाख रुपये की ठगी की। डिजिटल अरेस्ट कर पूर्व सैन्य कर्मी पर 17 बच्चों की तस्करी कर विदेश भेजने और उनकी हत्या कर मानव अंगों को बेचने का आरोप लगाकर डराया धमकाया गया और केस से निकलने के नाम पर ठगी कर ली गई।

17 बच्चों का अपहरण करने का आरोप

दरअसल, मेरठ के शास्त्री नगर निवासी बुजुर्ग सेना से रिटायर है उनके बड़े बेटा कारोबारी है। बुजुर्ग के पास 8 नवंबर को दोपहर में वीडियो कॉल आई कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और कहा कि आपकी कॉल दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के पास ट्रांसफर की जा रही है । इसके बाद कॉल एक अन्य व्यक्ति के पास ट्रांसफर कर दी गई दूसरी ओर से बात करने वाले ने बुजुर्ग को बताया कि भारत से 17 बच्चों का अपहरण कर विदेश में मानव तस्करो की मदद से भेजा गया है और विदेश में इन बच्चों की हत्या कर उनके अंगों को बेच दिया गया है।

सीबीआई ऑफिस से आया फोन

यह भी बताया कि इन बच्चों के शव वापस लाने के लिए 6.80 मिलियन रकम वसूली गई थी। बताया कि इस केस को सीबीआई को दिया गया है । 9 नवंबर को सीबीआई ऑफिस आपसे बात करेगा। बुजुर्ग को धमकाया गया और कहा गया कि उसकी सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है । इस बारे में किसी से कोई बात नहीं करनी है । रकम वसूलने के लिए जो अकाउंट खुला है उसमें आपकी आईडी का इस्तेमाल किया गया है। जब तक सीबीआई अफसर पूछताछ नहीं कर लेते तब तक घर में अलग कमरे में रहे।

उन्होंने बताया कि जिस खाते में रकम ली गई है उसे खाते को बुजुर्ग के नाम पर खुलवाया गया है और इसमें दस्तावेज मेरठ के हैं यह कहकर साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को डराया गया और डर के चलते बुजुर्ग ने जमा पूंजी और fd तुड़वाकर साइबर अपराधियों को खाते में 15 लाख रुपए भेज दिए।

वही, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि साइबर थाने में एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें थाना नौचंदी क्षेत्र के रहने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है। कुछ दिन पहले इनके पास फोन आया था, जिसमें एक बदमाश पुलिस के भेष में था और इन्हें धमकी दी गई के इनकी नाम एक मानव तस्करी में सामने आया है और यह पैसे ट्रांसफर नहीं करते हैं तो इनको अरेस्ट कर दिया किया गया है। बदमाशों द्वारा उनकी एफडी तोड़कर 15 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए गए, इसमें मुकदमा लिखा गया है, जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited