17 बच्चों की हत्या की है, मानव तस्कर हैं आप, डिजिटल अरेस्ट हुए पूर्व सैन्य अधिकारी; ट्रांसफर कर दिए 15 लाख

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रिटायर्ड सैन्य कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उन पर 17 बच्चों की तस्करी कर विदेश भेजने और उनकी हत्या कर मानव अंगों को बेचने का आरोप लगाकर डरा धमका कर शातिरों ने रुपये ट्रांसफर करा लिये।

पीड़ित रिटायर्ड सैन्य कर्मी

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रिटायर सैन्य कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि साइबर अपराधियों ने उसे चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा और 15 लाख रुपये की ठगी की। डिजिटल अरेस्ट कर पूर्व सैन्य कर्मी पर 17 बच्चों की तस्करी कर विदेश भेजने और उनकी हत्या कर मानव अंगों को बेचने का आरोप लगाकर डराया धमकाया गया और केस से निकलने के नाम पर ठगी कर ली गई।

17 बच्चों का अपहरण करने का आरोप

दरअसल, मेरठ के शास्त्री नगर निवासी बुजुर्ग सेना से रिटायर है उनके बड़े बेटा कारोबारी है। बुजुर्ग के पास 8 नवंबर को दोपहर में वीडियो कॉल आई कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और कहा कि आपकी कॉल दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के पास ट्रांसफर की जा रही है । इसके बाद कॉल एक अन्य व्यक्ति के पास ट्रांसफर कर दी गई दूसरी ओर से बात करने वाले ने बुजुर्ग को बताया कि भारत से 17 बच्चों का अपहरण कर विदेश में मानव तस्करो की मदद से भेजा गया है और विदेश में इन बच्चों की हत्या कर उनके अंगों को बेच दिया गया है।

सीबीआई ऑफिस से आया फोन

यह भी बताया कि इन बच्चों के शव वापस लाने के लिए 6.80 मिलियन रकम वसूली गई थी। बताया कि इस केस को सीबीआई को दिया गया है । 9 नवंबर को सीबीआई ऑफिस आपसे बात करेगा। बुजुर्ग को धमकाया गया और कहा गया कि उसकी सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है । इस बारे में किसी से कोई बात नहीं करनी है । रकम वसूलने के लिए जो अकाउंट खुला है उसमें आपकी आईडी का इस्तेमाल किया गया है। जब तक सीबीआई अफसर पूछताछ नहीं कर लेते तब तक घर में अलग कमरे में रहे।

End Of Feed