गाजियाबाद में 2 करोड़ की रंगदारी मांग रहा था बसपा का पूर्व विधायक असलम चौधरी, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी ने 12 बीघे जमीन का फर्जी एग्रीमेंट बनाकर वाद दाखिल किया था। 7 जुलाई 2022 को असलम चौधरी अपने बेटे शाहनवाज और तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी

बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के एक पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बसपा के पूर्व विधायक का नाम असलम चौधरी है। जिसपर जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने का आरोप है।

बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार

IANS की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। असलम ने 7 सितंबर 2022 को अपने साथियों के साथ फर्जी एग्रीमेंट के जरिए करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। उन्होंने जमीन के मालिक आदिल रजा से कब्जे को छोड़ने के बदले दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उनके खिलाफ 2022 से एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा था।

End Of Feed