Delhi : पालम में हत्या की सनसनीखेज वारदात, युवक ने मां-बहन, पिता और दादी को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

Delhi Crime News : रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी मृतक का बेटा है और वह नशे का आदी है। आरोपी ने घर के चार सदस्यों की हत्या क्यों की, पुलिस इस बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात।

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में अपराध की सनसनखेज वारदात हुई है। यहां एक परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एक ही घर में चार लोगों की हत्या होने पर इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस के मुताबिक इस जघन्य हत्याकांड को मंगलवार रात अंजाम दिया गया। आरोपी ने चाकू मारकर बहन, मां, पिता एवं दादी की हत्या की। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था

आरोपी का नाम केशव है और उसकी उम्र 25 वर्ष है। घटना रात 8 से 9 बजे की बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि केशव घरवालों से लड़ाई करता था और वह नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था। आरोपी पहले भी चोरी जैसे अपराध को अंजाम दिया है। फिलहाल इस पूरे घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

End Of Feed