पति या हैवान! लोगों को घर बुलाकर हर रात अपनी पत्नी का कराया रेप, 10 वर्षों तक चली हैवानियत, बनाता था वीडियो

Crime News : द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि महिला के साथ 10 वर्षों से ज्यादा समय तक रेप की 92 घटनाएं हुईं। महिला से रेप करने वालों में 26 साल से लेकर 73 साल के बुजुर्ग शामिल थे। इनमें से कई आरोपी अब गिरफ्तार हुए हैं। महिला से रेप करने वालों में दमकलकर्मी, गाड़ी चालक, पार्षद, बैंककर्मी, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल थे।

फ्रांस में अपनी पत्नी का रेप कराता था आरोपी।

France News : दुनिया में ऐसे सिरफिरे लोग भी हैं जो क्रूरता एवं वहशीपन की सभी हदें पार कर जाते हैं। अपराध की कुछ घटनाएं शरीर में सिहरन पैदा कर देती हैं। एक ऐसी ही घटना फ्रांस में सामने आई है। यहां एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने 10 वर्षों तक अपनी पत्नी का रेप कराया। यह व्यक्ति रोजाना पत्नी के खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे देता था और जब वह नींद में चली जाती थी तो लोग उसके साथ रेप करते थे।

रेप करने वालों में 73 साल के बुजुर्ग भी

End Of Feed