दोस्त से लेकर कोच तक जिसे भी मिली वही जिस्म नोचते गया...62 लोगों ने छात्रा से किया रेप; 27 गिरफ्तार, बाकी अभी भी फरार

केरल में एक दलित छात्रा से दोस्त से लेकर कोच तक ने रेप किया है। जिसे जब मौक मिला, उसके साथ रेप किया। कभी बगान में तो कभी गाड़ी। अजनबी से लेकर पहचान वाले किसी ने छात्रा को नहीं छोड़ा। छात्रा 50 से ज्यादा बार दरिंदगी की शिकार हुई।

kerala girl mass rape.

केरल में छात्रा के साथ 62 लोगों ने किया रेप (प्रतीकात्मक फोटो)

केरल में रेप का एक विभत्स मामला सामने आया है। एक छात्रा के साथ दोस्त से लेकर अजनबी तक ने रेप किया, दरिंदगी का यह सिलसिला पिछले 5 सालों से चल रहा था। छात्रा जब 13 साल की थी तब से दरिंदगी उसके साथ शुरू हुई और फिर जो भी उसे मिलते गया उसके जिस्म को नोचते गया। अभी तक की जानकारी के अनुसार 62 लोगों ने पीड़िता के साथ दरिंदगी की है, जिसमें से 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- जिसे अच्छा मानकर सेना ने कर दिया था रिहा, वो बेटे के साथ निकला आतंकियों का मददगार; मास्टरमाइंड के साथ गिरफ्तार

दोस्त से लेकर कोच तक ने किया रेप

पीड़िता की उम्र अब 18 साल है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 13 वर्ष की उम्र से अबतक 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने बताया कि उसे ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनसे पता चलता है कि लड़की का उसके खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीट और सहपाठियों ने भी यौन शोषण किया।

बागान से लेकर अस्पताल तक में रेप

पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि पिछले साल जब लड़की 12वीं कक्षा में थी, तब उसे इंस्टाग्राम के जरिए जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर बागान में ले जाया गया और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि जनवरी 2024 में पत्तनमथिट्टा जनरल अस्पताल में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था।

लड़की के साथ उत्पीड़न के केस में 10 केस दर्ज

केरल के पत्तनमथिट्टा जिले में एक दलित लड़की से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर जिले के दो पुलिस थानों में इस मामले में 10 और प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। पत्तनमथिट्टा पुलिस द्वारा दर्ज सात प्राथमिकियों में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है जबकि एलावुमथिट्टा पुलिस ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके मुताबिक, दोनों थानों की पुलिस ने अबतक इस मामले में कुल 27 आरोपियों को पकड़ा है।

एसआईटी कर रही है जांच

घटना की व्यापक जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व पत्तनमथिट्टा के पुलिस उपाधीक्षक पी. एस. नंदकुमार जिला पुलिस प्रमुख वी. जी. विनोद कुमार की देखरेख में कर रहे हैं। टीम में विभिन्न रैंक और थानों के 25 पुलिस अधिकारी शामिल किये गए हैं। जिला पुलिस प्रमुख रोजाना जांच की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि कई आरोपियों ने लड़की से पत्तनमथिट्टा के निजी बस स्टैंड पर मुलाकात की थी। इसके बाद उसे वाहनों में अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया और उसका उत्पीड़न किया गया। पुलिस जांच के तहत वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने तथा मोबाइल फोन और अन्य वस्तुओं की जांच पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited