दोस्त से लेकर कोच तक जिसे भी मिली वही जिस्म नोचते गया...62 लोगों ने छात्रा से किया रेप; 27 गिरफ्तार, बाकी अभी भी फरार

केरल में एक दलित छात्रा से दोस्त से लेकर कोच तक ने रेप किया है। जिसे जब मौक मिला, उसके साथ रेप किया। कभी बगान में तो कभी गाड़ी। अजनबी से लेकर पहचान वाले किसी ने छात्रा को नहीं छोड़ा। छात्रा 50 से ज्यादा बार दरिंदगी की शिकार हुई।

केरल में छात्रा के साथ 62 लोगों ने किया रेप (प्रतीकात्मक फोटो)

केरल में रेप का एक विभत्स मामला सामने आया है। एक छात्रा के साथ दोस्त से लेकर अजनबी तक ने रेप किया, दरिंदगी का यह सिलसिला पिछले 5 सालों से चल रहा था। छात्रा जब 13 साल की थी तब से दरिंदगी उसके साथ शुरू हुई और फिर जो भी उसे मिलते गया उसके जिस्म को नोचते गया। अभी तक की जानकारी के अनुसार 62 लोगों ने पीड़िता के साथ दरिंदगी की है, जिसमें से 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्त से लेकर कोच तक ने किया रेप

पीड़िता की उम्र अब 18 साल है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 13 वर्ष की उम्र से अबतक 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने बताया कि उसे ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनसे पता चलता है कि लड़की का उसके खेल प्रशिक्षकों, साथी एथलीट और सहपाठियों ने भी यौन शोषण किया।

End Of Feed