Digital Arrest: CBI अधिकारी बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' करने वाले गिरोह का लखनऊ में भंडाफोड़

Lucknow Digital Arrest Case: डॉ. अशोक सोलंकी नाम के एक व्यक्ति ने 48 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था और इस मामले की जांच के दौरान इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow Digital Arrest Case: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने सीबीआई, नारकोटिक्स के अधिकारी बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके तीन कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इन आरोपियों की पहचान श्याम, हर्षल और पुनीत शर्मा के रूप में हुई है और ये सभी दिल्ली के निवासी हैं। तीनों को लखनऊ से मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

इसमें बताया गया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य द्वारा टेलीग्राम के जरिए उन्हें अधिकारी बनकर लोगों के खातों का नंबर, पासवर्ड और एटीएम कार्ड की सूचना हासिल करने का प्रशिक्षण दिया गया।

End Of Feed