कमाल है! होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर रहा गैंगस्टर, ऐसे खुली पोल

Gangster accused working as a home guard: पुलिस ने बताया कि शिकायत सही मिलने पर गैंगस्टर आरोपी नंदलाल उर्फ नकदू को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ रानी की सराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया एवं विधिक कार्रवाई के तहत उसे जेल भेज दिया गया।

प्रतीकात्मक फोटो

Gangster accused working as a home guard: यूपी के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें 35 साल से गैंगस्टर आरोपी, होमगार्ड की नौकरी कर रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरा मामला खुलकर तब सामने आया जब गैंगस्टर आरोपी नकदू उर्फ नंदलाल के भतीजे ने तीन दिसंबर को तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण से शिकायत की कि उसके चाचा ने फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त की है।

नकदू उर्फ नंदलाल के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज थे। सितंबर 1989 से लेकर 2024 तक वह जिले के रानी की सराय और मेंहनगर थाने में होमगार्ड की नौकरी करता रहा तथा किसी को भी इसकी भनक तक नही लगी।

End Of Feed