गैंगस्टर अरुण राणा दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी गैंग के लिए कर चुका है काम
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर काला जठेड़ी के लिए काम कर चुका कुख्यात गैंगस्टर अरुण राणा को दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टर अरुण राणा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर काला जठेड़ी के शार्प शूटर और गैंग को हथियार मुहैया कराने वाले एक गैंगस्टर अरुण राणा को दिल्ली नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं।
स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर रविन्द्र त्यागी की टीम को 17 दिसंबर को सूचना मिली थी कि अरुण राणा दिल्ली के कारोबारी से जबरन वसूली करने के लिए आने वाला है इसी सूचना पर काम करते हुए नजफगढ़ कपासहेड़ा रोड पर जाल बिछाकर अरुण राणा को गिरफ्तार कर लिया। अरुण राणा साल 2020 में लॉरेंस बिश्नोई से डायरेक्ट जुड़ा। उसके पहले वह लंबे वक्त से गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़ा था और उसके लिए काम कर रहा था।
स्पेशल सेल के मुताबिक गैंगस्टर काला जठेड़ी को फरीदाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच से अत्याधुनिक हथियारों और ताबड़तोड़ फायरिंग करके अरुण राणा और उसके सहयोगी ने छुड़ा लिया था और उसके बाद से अरुण राणा फरार चल रहा था।
अरुण राणा पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में जबरन वसूली फिरौती के कई मामले दर्ज हैं स्पेशल सेल के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़े स्तर पर मध्य प्रदेश से आए हथियार अरुण राणा ही मुहैया कराता है। फिलहाल अरुण राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए दिल्ली में अपना बेस तैयार कर रहा था ताकि दिल्ली एनसीआर के बड़े कारोबारियों से प्रोडक्शन मनी वसूली जाए।
(अनुज मिश्रा की रिपोर्ट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जिन 9 कुख्यात नक्सलियों पर था छत्तीसगढ़ में 43 लाख इनाम, उन्होंने कर दिया सरेंडर; सुकमा में कई हमलों को दे चुके थे अंजाम
Punjab: लुधियाना में आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत, खुद को गलती से मारी गोली; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ में पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
MP में दिल दहलाने वाली वारदात, फ्रिज में मिली महिला की डेडबॉडी; बदबू आने पर...
क्या है इंटरपोल का सिल्वर नोटिस, जिसे आज पहली बार किया गया है जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited