Sidhu Moose Wala Murder Case: लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू पुलिस की हिरासत से फरार
Sidhu Moose Wala Murder Case:सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू रविवार तड़के मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। दीपक टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है।
आरोपी टीनू की फाइल फोटो
- मूसेवाला हत्या मामले का आरोपी शूटर टीनू पुलिस हिरासत से फरार
- मूसेवाला हत्याकांड का था शूटर था आरोपी टीनू
- पुलिस हिरासत से इस तरह भागना खड़े कर रहा है कई सवाल
Sidhu Moose Wala Murder Case:पंजाब पुलिस (Punjab Police) की हिरासत से सिद्धू मोसेवाला हत्याकांड का एक शूटर और लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग का गैंगस्टर फरार हो गया है। पुलिस हिरासत से इस तरह गैंगस्टर के भागने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मनसा पुलिस (Mansa)ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, 'कपूरथला जेल से मानसा के सीआईए स्टाफ कार्यालय में रिमांड पर पुलिस द्वारा निजी वाहन में लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी दीपक टीनू आज तड़के हिरासत से फरार हो गया। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक से पूछताछ होनी थी।'
पुलिस का तलाशी अभियान जारी मूसेवाला हत्याकांड में टीनू को चार्जशीट किया गया था। उसे मनसा पुलिस द्वारा किसी अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी वारंट पर लाया गया था। पता चला कि वह शनिवार रात सीआईए की हिरासत से भाग गया था। अधिकारियों ने कहा कि टीनू और गैंगस्टर सैंपल नेहरा दोनों बिश्नोई के करीबी सहयोगी हैं। गैंगस्टर को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले अरेस्ट हुआ था दूसरा गैंगस्टरआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस के गैंगस्टर-रोधी कार्यबल ने बंबिहा गिरोह के भगोड़े शूटर नीरज चस्का को गिरफ्तार किया था। तब पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया, 'पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने एक और सफलता हासिल करते हुए बंबिहा गिरोह के भगोड़े शूटर नीरज चस्का को गिरफ्तार कर लिया है।' डीजीपी ने कहा कि नीरज हत्या के कई मामलों में वांछित था, जिनमें विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक संबंधी व लारेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गुरलाल बराड़ की हत्या का मामला भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited