गैंगस्‍टर जोगिंदर ग्‍योंग गिरफ्तार, दिल्ली और हरियाणा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली कामयाबी, फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट

gangster joginder gyong arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के साथ किए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को धर दबोचा गया है। जोगिंदर को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया है।

gangster Joginder Geong arrest

गैंगस्‍टर जोगिंदर ग्‍योंग गिरफ्तार

gangster joginder gyong arrest: गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को धर दबोचा गया है। जोगिंदर को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस के साथ किए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में ये कामयाबी हाथ आई है, बता दें कि जोगिंदर काफी लंबे समय से विदेश में बैठकर अपराध करवा रहा था।

प्रमोद कुशवाहा एडिशनल सीपी स्पेशल सेल ने बताया कि दिल्ली पुलिस और STF ने जोगिंदर को फिलीपींस में ट्रैक किया और रात में भारत लेकर आए है इसके लिए डेढ़ साल से ऑपरेशन चल रहा था। गुरलाल बरार की हत्या 2020 में हुई थी, विक्की मिद्दू खेड़ा की हत्या हुई, संदीप हॉकी प्लेयर की हत्या हुई। इन सभी के पीछे कौशल चौधरी गैंग था।

ये भी पढ़ें- कमाल है! होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर रहा गैंगस्टर, ऐसे खुली पोल

उसका भाई जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था ये दोनों कौशल चौधरी गैंग से जुड़े हुए थे। भाई की मौत के बाद नेपाल चला गया और 2020 में फिलीपींस भाग गया था। 1 लाख कैथल से और 50 हजार पानीपत पुलिस से इनाम था। गुरलाल बरार गैंगस्टर गोल्डी बरार का भाई है।

कौशल चौधरी बंभिहा से जुड़ा हुआ है, हरियाणा STF पुलिस रिमांड लेगी, बता दें कि जोगिंदर ग्योंग हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है जो कि एक कुख्यात अपराधी है जोगिंदर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited