Neeraj Bawana Father: बेटा दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगस्टर तो पिता भी कम नहीं हैं 'खिलाड़ी'

नीरज बवाना को उसके असली नाम नीरज सहरावत से भी जाना जाता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से वह काफी सूर्खियों में है। नीरज बवाना पर जबरन वसूली, जमीन हथियाने और हत्या के साथ-साथ कई आरोपों को लेकर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। नीरज बवाना फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

गैंगेस्टर नीरज बवाना (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • दिल्ली का सबसे बड़ा गैंगेस्टर माना जाता है नीरज बवाना
  • पिछले कई सालों से दिल्ली में दे रहा है वारदातों को अंजाम
  • कुछ मामलों में हो चुकी है जेल की सजा

कहते हैं कि पिता के नक्शेकदम पर बेटा चलता है, लेकिन दिल्ली के सबसे बड़े गैंगेस्टर नीरज बवाना के साथ उल्टा हुआ है। बेटा जब गैंगेस्टर बना तो पिता भी हथियार रखने लगे। इससे पहले नीरज बवाना के पिता एक व्यापारी थे। नीरज बवाना के पिता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित खबरें

कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को गुरुवार रात आउटर-नॉर्थ जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में नीरज के पिता को गिरफ्तार किया है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने कहा कि उसने आरोपी के घर पर छापा मारा था। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित खबरें

कहानी नीरज बवाना की

संबंधित खबरें
End Of Feed