Atiq Ahmad murder: अतीक-अशरफ की हत्या में सुंदर भाटी कनेक्शन, हमलावरों तक कैसे पहुंची महंगी जिगाना पिस्टल?

Atiq Ahmad murder: रिपोर्टों की मानें तो सनी एक मामले में सुंदर भाटी के साथ हमीरपुर की जेल में बंद रहा। इससे भाटी के इशारे पर अतीक और अशरफ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। चर्चा इस बात की भी है कि जिस जिगाना पिस्टल अतीक एवं अशरफ को गोली मारी गई। वो पिस्टल भी भाटी गैंग ने उपलब्ध कराया।

शनिवार रात अतीक और अशरफ की हुई हत्या।

Atiq Ahmad murder : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले के तार कुख्यात सुंदर भाटी गैंग से जुड़ते दिख रहे हैं। तीन हमलावरों ने शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे उस वक्त अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी जब प्रयागराज के एक अस्पताल में दोनों को मेडिकल के लिए लाया गया था। हत्या करने के बाद इन तीनों ने सरेंडर कर दिया। इनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से सनी सिंह सुंदर भाटी गैंग से जुड़ा हुआ है।

हमीरपुर जेल में भाटी से मिला सनी

रिपोर्टों की मानें तो सनी एक मामले में सुंदर भाटी के साथ हमीरपुर की जेल में बंद रहा। इससे भाटी के इशारे पर अतीक और अशरफ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। चर्चा इस बात की भी है कि जिस जिगाना पिस्टल अतीक एवं अशरफ को गोली मारी गई। वो पिस्टल भी भाटी गैंग ने उपलब्ध कराया। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इसी तरह के पिस्टल के इस्तेमाल की बात कही जाती है।

End Of Feed