गाजियाबाद: बाप की घिनौनी करतूत, रेप कर बेटी को मारा, फिर आरोप पड़ोसन पर लगा दिया
गाजियाबाद के अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ज्ञान सिंह ने शुरू में दावा किया था कि 12 मार्च को उसकी बेटी की मौत उसके पड़ोस में रहने वाली शांति देवी द्वारा दी गई कढ़ी खाने से हुई थी।

प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक व्यक्ति पर अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस का दावा है कि आरोपी ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पड़ोस की एक महिला पर जहर देने का आरोप लगाते हुए झूठी कहानी गढ़ी।
ये भी पढ़ें- किसकी गलती से गई अररिया में ASI की जान? फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर
पड़ोसन को फंसाया
अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ज्ञान सिंह ने शुरू में दावा किया था कि 12 मार्च को उसकी बेटी की मौत उसके पड़ोस में रहने वाली शांति देवी द्वारा दी गई कढ़ी खाने से हुई थी। सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार ज्ञान सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि वही खाना खाने से उसकी पत्नी और पांच अन्य बच्चे बीमार हो गए। अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया था।
पोस्टमार्टम से किया मना
पुलिस के अनुसार ज्ञान सिंह अपनी बेटी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, तब लड़की के परिजनों ने दिल्ली में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था और शव को घर वापस ले आए थे।
शक होने पर हुआ पोस्टमार्टम
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि संदेह होने पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया था जिसमें यौन उत्पीड़न और गला घोंटने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इस खुलासे के बाद पुलिस ने 17 मार्च को सेवा धाम में जीडीए पार्क के पास ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
बेटी से रेप कर कर दी थी हत्या
सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान ज्ञान सिंह ने कुबूल किया कि 12 मार्च की रात को उसने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया था और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। अजय कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों को गुमराह करने के लिए उसने झूठी शिकायत दर्ज कराकर शांति देवी को फंसाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ज्ञान सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और शांति देवी के सभी आरोपों से मुक्त होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, कटर मशीन से शव के किए टुकड़े; सीमेंट डाल जमाई लाश, ऐसे खुला पत्नी का राज!

किसकी गलती से गई अररिया में ASI की जान? फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर

Dihuli Hatyakand: गोलियों से भून दिए गए थे 24 दलित, 44 साल बाद मिला न्याय; फांसी पर लटकाए जाएंगे 3 दोषी

Delhi Crime: अकेले घर में थे मां-बाप, बेटे को अलग-अलग कमरे से मिलीं डेडबॉडी; नौकर गायब

Video: 'लुटेरी दुल्हन' शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवर लेकर फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited