डेटिंग ऐप से हनीट्रैप में फंसाकर लोगों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार
Dating App Loot Gang: कई डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को फंसाकर कैफे में बुलाकर लूटपाट करने वाले एक गैंग का गाजियाबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 5 लड़कियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
डेटिंग ऐप के जरिये करते थे ठगी
Dating App Loot Gang: डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को फंसा उनके साथ लूटपाट करने वाले एक गैंग का गाजियाबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार, कौशांबी थाना पुलिस ने इस गैंग से जुड़ी पांच लड़कियों और दो कैफे संचालक व उसके कर्मचारी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी कैफे में कोल्ड्रिंक और पानी की बोतलों का हजारों रुपये का बिल देते थे। विरोध पर बंधक बनाकर पैसे छीन लेते और बदनाम करने की धमकी देकर रकम खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली के एक एंबुलेंस चालक की शिकायत पर की है।
लोगों से वसूले जाते थे हजारों रुपये
पुलिस ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास टाइगर कैफे पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने कहा कि टाइगर कैफे के नाम पर दिल्ली के एंबुलेंस चालक ने थाना कौशांबी में केस दर्ज कराया था। डेटिंग ऐप पर एक युवती ने उससे दोस्ती कर वीडियो कॉल की और 21 अक्टूबर को उसे मिलने बुलाया था। कैफे ले जाकर पानी और कोल्ड्रिंक का 16400 रुपये का बिल दिया। एंबुलेंस चालक के विरोध पर दो-तीन युवक आए और उसे बंधक बनाकर जेब से साढ़े चार हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। आरोपियों ने और 50 हजार रुपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर युवती के साथ उसका वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी थी।
दिल्ली की रहने वाली हैं सभी आरोपी लड़कियां
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी लड़कियां दिल्ली की रहने वाली हैं। मोबाइल नंबर का पता न चले इसलिए डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाया जाता था। गैंग के सरगना खालिद ने युवतियों को पार्टनर बनाकर गंदे काम के लिए मनाया था। शातिर ने कहा था कि जितने रुपये वसूले जाएंगे, उसका आधा हिस्सा युवती को दे दिया जाएगा। एसीपी ने बताया कि खालिद किसी भी व्यक्ति से ठगे और लूटे पैसों में से 50 फीसदी रकम उसे लाने वाली युवती को दे देता था। बाकी अपने पास रखता था। युवती अपनी रकम में से 10-15 फीसदी हिस्सा ऑर्डर लाने वाले वेटर को देती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited