Ghaziabad: संपत्ति के लिए गैंगरेप का 'खेल', पुलिस का दावा- दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश, 3 हिरासत में

Ghaziabad: इस मामले में दावा किया गया था कि दिल्ली की महिला के साथ गाजियाबाद में गैंगरेप किया गया है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी एक्टिव नजर आई थीं और उन्होंने गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले पर जवाब मांगा था।

ghaziabad rape

फर्जी निकला गाजियाबाद गैंगरेप (प्रतीकात्मक फोटो- @pixabay)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ghaziabad: दिल्ली की जिस लड़की का गाजियाबाद में गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया था, वो अब फर्जी होने का दावा किया जा रहा है। ये दावा गाजियाबाद पुलिस ने किया है। पुलिस का दावा है कि रेप नहीं हुआ है, बल्कि संपत्ति विवाद में लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ये साजिश रची है।

पुलिस ने कहा है कि पांच लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराने के लिए ये साजिश रची गई थी। महिला और उसके एक दोस्त ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ये साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने महिला के दोस्त आज़ाद और उसके 2 दोस्त गौरव और अफजाल को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आजाद ने बलात्कार के मामले का ज्यादा प्रचार करने के लिये पेटीएम के जरिये एक शख्स को पैसे भी दिए थे। इसके सबूत भी मिले हैं। महिला के गायब होने के बाद आज़ाद का मोबाइल भी ऑफ था और जब ऑन हुआ तो उसकी लोकेशन वहीं आ रही थी, जहां महिला पड़ी हुई मिली थी। आजाद ही अपने दोस्तों के साथ महिला को ले गया था और वो 2 दिन इन्हीं के साथ रही थी। जिस गाड़ी से वो गई थी वो पुलिस ने बरामद कर ली है। आजाद पर पहले से ही 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक महिला को मेडिकल के लिए पहले गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर मेरठ चलने के लिए कहा गया लेकिन उसने दोनों जगह मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया। उसकी ज़िद पर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सामने आया कि पीड़िता ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते 5 लोगों को फंसाने के लिए अपने दोस्त के साथ ये साजिश रची थी। इस मामले में अब पुलिस पीड़िता पर भी शिकंजा कस सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुंदन सिंह author

16 साल का अनुभव, राजनीति, पॉलिसी, पार्लियामेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में लिखता हूँ। एन्वॉयरमेंट से लेकर खेती किसानी पसंदीदा विषयऔर देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited