क्रिप्टोकरंसी में निवेश और फायदे का दिखाया सब्जबाग, गाजियाबाद के शख्स से ठगे 43 लाख रुपये

पीड़ित सुबोध त्यागी ने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर निवेश करके बड़ी कमाई का दावा किया गया था। ठगों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पैसा निवेश करने को कहा और कमाई के आंकड़े भी दिखाए।

cryptocurrency

43 लाख की ठगी

Cryptocurrency Cheating: क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गाजिबाद में ऐसे ही एक मामले में ठगों ने 5 गुना तक कमाई करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये ठग लिए। बृज विहार के रहने वाले सुबोध त्यागी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी की शुरुआत पीड़ित को वॉ्ट्सऐप ग्रुप में जोड़कर हुई थी।

ये भी पढ़ें- ईरानी राष्ट्रपति रईसी समेत हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की मौत, ईरानी मीडिया ने किया शव मिलने का दावा

निवेश और बड़े फायदे का दावा किया

पीड़ित सुबोध त्यागी ने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर निवेश करके बड़ी कमाई का दावा किया गया था। ठगों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पैसा निवेश करने को कहा और कमाई के आंकड़े भी दिखाए। वह उनकी बातों में आ गए और कई बार निवेश किया। इस दौरान ठगों ने कई खातों में उनसे 43.40 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। आरोपी उनसे और रकम भेजने को कह रहे थे। इस दौरान सुबोध के खाते में डॉलर में रकम दिखती रही। जब ठग उनसे और पैसे मांगने लगे तो उनके पास पैसे खत्म हो चुके थे। तब आरोपियों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा

सुबोध ने बताया कि वह मार्च के महीने में वह एक वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े थे। इसमें करीब 10 लोग थे। यहां क्रिप्टोकरंसी में निवेश और उसके फायदे के बारे में बताया जा रहा था। इसमें शामिल लोगों ने फायदे के स्क्रीनशॉट डालने शुरू किए। करीब एक महीने तक ग्रुप की गतिविधि देखने के बाद अप्रैल में 10 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की। इसके बाद उनके वॉलेट में 120 यूएस डॉलर दिखने लगे। इसके बाद उन्हें एक नए ग्रुप में जोड़ा गया। निवेश के बारे में एक टेलीग्राम ग्रुप में जानकारी दी जाती थी जिसमें सिर्फ 5 लोग ही थे।

43 लाख रुपये गंवाए

इनकी बातों में आकर सुबोध ने 130 बार में 43 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा कर दिए। इस दौरान उनके वॉलेट में करीब 2 लाख 24 हज़ार यूएस डॉलर से अधिक दिखने लगा। यानी उनके खाते में 1 करोड़ 79 लाख रुपये से अधिक पैसे नजर आ रहे थे। अंत में जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो कोई रिस्पांस नहीं आया। जब ठगी का अहसास हुआ वह पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited