अपनी ही छात्रा के साथ मौलवी ने किया कई बार रेप, वीडियो बना करते रहा ब्लैकमेल; महीनों बाद खुली पोल
गाजियाबाद जिले में मसूरी थाना इलाके की एक युवती (22) दो वर्ष पूर्व मौलवी जब्बार के यहां पढ़ने जाती थी और उसी दौरान मौलवी ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।
गाजियाबाद में रेप केस में मौलवी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
एक लड़की जो एक मौलवी के पास पढ़ने जाती थी, उसी मौलवी की गंदी नजर उस पर पड़ गई। मौलवी ने न केवल लड़की के साथ रेप किया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। अब उसी वीडियो के आधार पर मौलवी लड़की को ब्लैकमेल करने लगा। जब मन करता लड़की को बुलाता और फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता। महीनों यह गंदा काम चलते रहा, लेकिन एक दिन मौलवी की पोल खुल गई।
ये भी पढ़ें- बेटे ने लड़की का किया अपहरण, मां और बहन ने बंधक बना 3 दिनों तक करवाया रेप, चेहरे पर लिखवा दिया नाम
रेप केस में मौलवी केस गिरफ्तार
यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है। गाजियाबाद के मसूरी में आरोपी मौलवी का ठिकाना था। पुलिस ने शिकायत के बाद मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
कैसे खुली पोल
इस गंदी करतूत की पोल तब खुली, जब मौलवी के मोबाइल से वीडियो बाहर निकल आया और इलाके में वायरल हो गया। किसी ने पीड़िता के माता-पिता को बता दिया। जिसके बाद पुलिस के पास मौलवी के काली करतूत की शिकायत पहुंची। इसके बाद मौलवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मौलवी के खिलाफ केस दर्ज
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी मौलवी के खिलाफ 376 (दुष्कर्म), 328 (अपराध करने के इरादे से नशीला पदार्थ देना) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। डीसीपी ने बताया कि मौलवी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन दोषियों का पता लगा रही है जिन्होंने जानबूझकर वीडियो सार्वजनिक किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited