Love Jihad: मुंबई में युवती का मर्डर, सूटकेस में मिली लाश, 'लव जिहाद' की आशंका

Mumbai Girl Murder: सूत्रों के मुताबिक काम के सिलसिले में मानखुर्द से सैंडहर्स्ट रोड आते-जाते पूनम की मुलाकात निजाम से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

love jihad

मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक युवती की हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक फोटो)

Mumbai Girl Murder: मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक युवती पूनम की हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान टैक्सी ड्राइवर निजाम के रूप में हुई। दो दिन पहले युवती का शव एक सूटकेस में मिला। स्थानीय लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निजाम ने मुंबई के मानखुर्द इलाके के साठेनगर निवासी अनुसूचित जाति की युवती पूनम क्षीरसागर का 18 अप्रैल को अपहरण कर लिया। उसने कल्याण में ले जाकर पूनम की हत्या कर दी और उसका शव सूटकेस में पैक कर सूनसान जगह पर फेंक दिया। आरोपी सैंडहर्स्ट रोड इलाके में रहता है।
मामले का खुलासा दो दिन पहले हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह लव जिहाद का एक रूप है।राज्य सरकार में मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने युवती के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि वह दोषी को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए लोढ़ा ने कहा, मुंबई में हाल ही में इस प्रकार ये तीसरी घटना है। इसलिए पुलिस इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मुंबई में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को हटाना होगा। ऐसा न होने पर युवा हिंदू महिलाओं पर खतरा मंडराता रहेगा।
मंत्री ने आरोपी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती से बात की है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited