कलंकित हुआ प्रेम! गर्लफ्रेंड ने कोबरा सांप से डसवाकर ब्वॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरी कहानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी प्रेम कलंकित हो गया। एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को कोबरा सांप से डसवकार मौत के घाट उतार दिया। सपेरे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
सांप से कटवाकर प्रेमी की हत्या (तस्वीर-CANVA)
हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहला ऐसा मामला सामने आया है जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी को कोबरा सांप से डसवकार मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मामला हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र के मौत से जुड़ा हुआ है रामपुर रोड राम बाग निवासी ऑटो शोरूम कारोबारी 32 वर्षीय अंकित चौहान की 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीन पानी बाईपास पर उसके कार में लाश मिली थी जहां पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया कि कार के पिछली सीट पर कारोबारी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जबकि गाड़ी का एसी भी खुला हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा
जांच पड़ताल में लगी पुलिस प्रथम दृष्टि में गाड़ी के अंदर दम घुटना मान रही थी लेकिन पुलिस के जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आए। मृतक अंकित के दोनों पैरों पर सांप के काटने के निशान मिले थे जहां पुलिस का शक गहरा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि अंकित चौहान को किसी जहरीले सांप ने काटा है परिवार वाले भी हत्या का आरोप लगा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने अंकित चौहान के हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है।
कार में मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश
मृतक अंकित चौहान की बहन ईशा चौहान ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस में तहरीर देते हुए ईशा चौहान ने कहा है कि 14 जुलाई को उसका भाई अंकित अपने छोटे भाई से बताकर गया था कि वह माही और दीप कांडपाल से मिलने जा रहा है जहां 15 जुलाई को उसी के कार में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ जहां पूछताछ में पता चला है कि माही नाम की युवती अंकित चौहान की गर्लफ्रेंड है जहां हत्या के मामले में साजिश को अंजाम दिया है।
गर्लफ्रेंड ने दोस्त साथ मिलकर रची साजिश
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोरापड़ाव निवासी गर्लफ्रेंड माही अपने दोस्त दीप कांडपाल के साथ हत्या की पूरी साजिश रची। जहां माही ने अंकित को अपने घर बुलाया और सपेरे से मिलकर कोबरा सांप से उसको कटवाया जिसके बाद अंकित बेहोश हो गया तो उसी के कार में डालकर उसको 14 जुलाई के रात में गोला बाईपास में सड़क किनारे कार खड़ी कर उसमें लॉक कर दिया और कार का एसी चला दिया जिससे कि मामला हत्या प्रतीत ना हो।
सपेरा गिरफ्तार
पुलिस के जांच पड़ताल में पूरे मामले का सच सामने आया। माही और उसका दोस्त दीप कांडपाल उधमसिंह नगर से एक सपेरे को लेकर आए थे जहां पूरे घटना को अंजाम दिया घटना में माही के घर के नौकर नौकरानी भी शामिल रहे। पूरे मामले में पुलिस सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर चुकी है। माही और दीप कांडपाल सहित नौकर नौकरानी फरार चल रहे हैं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited