प्रेमिका को दिनदहाड़े गोली मारी, फिर भागा और चलती गाड़ी के आगे लगा दी छलांग

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका में बहस हुई इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी। फिर चलती गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Girlfriend shot in broad daylight

प्रेमिका की हत्या कर खुद भी दी जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका में बहस हुई।
  • गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका गोली मार दी।
  • फिर चलती गाड़ी के सामने छलांग लगा दी।

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में एक व्यस्त सड़क पर बुधवार (28 सितंबर) को एक आदमी ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा यादव के तौर पर पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका नेहा महतो को गोली मारने के बाद एक चलती गाड़ी के आगे छलांग लगा दी। अस्पताल ले जाने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) ने एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे कृष्णा यादव और नेहा महतो के बीच बोइसर के टीआईएमए अस्पताल के पास बहस हो गई। गुस्से में आकर उस व्यक्ति ने देशी पिस्टल निकाली और महिला को नजदीक से गोली मार दी। यह सब मौके पर मौजूद लोगों ने देखा।

नेहा महतो सड़क पर गिर पड़ीं तो युवक मौके से फरार हो गया। हालांकि, शूटिंग स्थल से करीब आधे किलोमीटर भागने के बाद, वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक वाहन के सामने कूद गया, जो सड़क से गुजर रहा था। इस हादसे में कृष्ण यादव के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारियों ने यादव के पास से प्रेमिका की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया। पुलिस नेहा की हत्या के कारणों की जांच कर रही है।रिपोर्ट के मुताबकि घटना के दौरान कृष्णा यादव और नेहा महतो दोनों ने पहचान पत्र थे। जिससे पुलिस को अपराध स्थल पर अपनी पहचान बनाने में मदद मिली।

गौर हो कि इस हफ्ते की शुरुआत में, नागपुर के 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के साथ विवाद के बाद जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने कहा कि युवक ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह इस बात से परेशान था कि उसका साथी सोशल मीडिया पर कई लोगों का पीछा कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited