Goa का 'दुपट्टा किलर' , 16 कत्ल, लड़कियों की इज्जत और सोना लूटकर देता था दर्दनाक मौत
goa dupatta Killer mahanand naik: गोवा में कुछ साल पहले एक दुपट्टा किलर ने फैला दी थी दहशत, उसने 16 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था वो उनकी आबरू लूटकर मौत के घाट उतार देता था।
गोवा में कुछ साल पहले एक दुपट्टा किलर ने फैला दी थी भारी दहशत
goa dupatta killer: गोवा का नाम जेहन में आते ही एक अलग ही मौज-मस्ती वाली फीलिंग आती है लेकिन कुछ साल पहले वहां पर एक वक्त 'दुपट्टा किलर' का खौफ था, जिसने पुलिस को 14 साल तक छकाया और तब जाकर उसके हैवानियत के किस्से सामने आए। इस हत्यारे ने 16 लड़कियों और महिलाओं की निर्मम तरीके से हत्या की।
हत्यारे का नाम महानंद नाइक (Mahanand Naik) है जो काफी समय तक लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा और फिर उनकी जान लेता रहा, ऐसा करके उसने पकड़े जाने तक 16 लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया था।
गोवा में आज भी इसके नाम की दहशत
गोवा का ही रहने वाला महानंद नाइक शादी-शुदा था और उसकी पत्नी केंद्रीय कर्मचारी है वहीं उसकी एक चार साल की बेटी भी थी, कहते हैं कि सबसे पहले महानंद ने अपनी पत्नी की एक दोस्त को ही अपना शिकार बनाया जिसके बाद उसकी हिम्मत बढ़ती ही चली गई, गोवा में आज भी इसके नाम की दहशत है।
सोने के गहनों को बाजार में बेचने के बाद जमकर ऐश करता रहा
शातिर अपराधी ने इस दौरान 16 लड़कियों को अपने जाल में फंसाया, रेप किया, गहने लूटे और हत्या भी कर दी, बताते हैं कि सोने के गहनों को बाजार में कोई बहाना बनाकर बेचने के बाद जमकर ऐश करता रहा।
क्या था दुपट्टा किलर के क्राइम का तरीका?
दुपट्टा किलर पहले लड़कियों से दोस्ती करता था और उन्हें शादी का झांसा भी देता था और इसी झांसे में शादी की दिन तारीख भी तय कर लेता था फिर पूरी तरह से अपना विश्वास जमाने के बाद उसे शादी के लिए किसी जगह पर बुलाता साथ ही खास बात ये कि वो लड़कियों से सोने के गहने पहनकर आने को बोलता था ऐसा होने पर वह उसके संग संबध बनाता और फिर उसकी साड़ी, दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर देता और गहने लेकर वहां से फरार हो जाता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited