Goa Murder Case: हत्या से पहले बच्चे को मां ने पिलाया था कफ सिरप! पुलिस ने बरामद की खाली बोतल
Goa Murder Update: गोवा में चार साल के जिस बच्चे की उसकी मां ने कथित रूप से हत्या की थी, उस हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी महिला के कमरे से कफ सिरप की बोतल बरामद की है। रिपोर्ट के अनुसार, जब बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई तो कोई संयम नहीं दिखाया गया।
गोवा हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा।
Crime News: गोवा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। उत्तरी गोवा पुलिस ने महिला के कमरे से कफ सिरप की एक खाली बोतल बरामद की है। चार साल के जिस बच्चे की उसकी मां ने कथित रूप से हत्या की थी, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी।
कमरे से कफ सिरप की एक खाली बोतल बरामद
उत्तरी गोवा पुलिस ने महिला के कमरे से कफ सिरप की एक खाली बोतल बरामद की है। पुलिस को संदेह है कि यह कफ सिरप बच्चे को बड़ी मात्रा में दिया गया था ताकि वह बेहोश हो जाए। बेनाड्रिल कफ सिरप की बोतल बरामद हुई है, जो खाली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़के की मुंह दबाकर और गला घोंटकर हत्या की गई तो उसने कोई संयम नहीं दिखाया।
दम घुटने से हुई थी चार साल के बच्चे की मौत
एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सूचना सेठ हुई गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के मकसद का अभी तक पता नहीं चला है। महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में आई थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई।
हत्या के लिए किसी कपड़े या तकिए का हुआ इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली, तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा। हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मौत मुंह और नाक दबाने की वजह से दम घुटने से हुई होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया। नाइक के अनुसार ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटकर बच्चे को मारा गया होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited