Goa Murder Case: हत्या से पहले बच्चे को मां ने पिलाया था कफ सिरप! पुलिस ने बरामद की खाली बोतल

Goa Murder Update: गोवा में चार साल के जिस बच्चे की उसकी मां ने कथित रूप से हत्या की थी, उस हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी महिला के कमरे से कफ सिरप की बोतल बरामद की है। रिपोर्ट के अनुसार, जब बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई तो कोई संयम नहीं दिखाया गया।

गोवा हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा।

Crime News: गोवा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। उत्तरी गोवा पुलिस ने महिला के कमरे से कफ सिरप की एक खाली बोतल बरामद की है। चार साल के जिस बच्चे की उसकी मां ने कथित रूप से हत्या की थी, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी।

कमरे से कफ सिरप की एक खाली बोतल बरामद

उत्तरी गोवा पुलिस ने महिला के कमरे से कफ सिरप की एक खाली बोतल बरामद की है। पुलिस को संदेह है कि यह कफ सिरप बच्चे को बड़ी मात्रा में दिया गया था ताकि वह बेहोश हो जाए। बेनाड्रिल कफ सिरप की बोतल बरामद हुई है, जो खाली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़के की मुंह दबाकर और गला घोंटकर हत्या की गई तो उसने कोई संयम नहीं दिखाया।

दम घुटने से हुई थी चार साल के बच्चे की मौत

एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

End Of Feed