सूचना सेठ की थ्योरी पर गोवा पुलिस को शक, सामने आया नया एंगल, जुड़ सकते हैं कइयों से तार

Suchana Seth News: गोवा में तीन दिनों तक सूचना ने किन लोगों से फोन पर बात की, पुलिस उसके सीडीआर की भी जांच कर रही है। गोवा पुलिस को शक है कि बेंगलुरु का कोई अन्य व्यक्ति भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है।

पुलिस की हिरासत में है सूचना सेठ।

Suchana Seth News: अपने चार साल के बेटे की हत्या में गिरफ्तार बेंगलुरु की सूचना सेठ के बयान एवं दावों के बारे में गोवा पुलिस को संदेह है। वह बेटे की हत्या पर सूचना की ओर से दी गई थ्योरी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर रही है। सूचना अपने बेटे की हत्या का आरोप कहीं अपने पति पर तो नहीं डालना चाहती थी, पुलिस इस एंगल को भी खंगाल रही है। दरअसल, सूचना पर पुलिस को शक इसलिए हुआ क्योंकि उसने बेटे से मिलने के लिए अपने तलाकशुदा पति व्यंकट रमन को गत शनिवार को वाट्सएप पर संदेश भेजा था।

बेटे से मिलने के लिए पति को भेजा था मैसेज

इस संदेश में सूचना ने लिखा था कि वह रविवार को अपने बेटे से मिल सकता है। लेकिन रविवार को वह अपने बेटे के साथ गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में थी। पुलिस को लगता है कि इस हत्याकांड की साजिश में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं और कइयों से इसके तार जुड़े हो सकते हैं।

बेंगलुरु का कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है

गोवा में तीन दिनों तक सूचना ने किन लोगों से फोन पर बात की, पुलिस उसके सीडीआर की भी जांच कर रही है। गोवा पुलिस को शक है कि बेंगलुरु का कोई अन्य व्यक्ति भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है।

End Of Feed