गोवा जा रहे हैं? 'सुंदर लड़कियां' से रहना सावधान, फर्जी रेप केस के जरिए करती हैं वसूली, पुलिस ने किया बड़ा रैकेट का भांडाफोड़

गोवा में एक ऐसा रैकेट काम कर रहा है। जो गोवा घूमने वाले लोगों का निशाना बनाता है। यह रैकेट सुंदर लड़कियों के जरिये लोगों को जाल में फंसाती है। फिर रेप केस करके वसूली करती है।

गोवा में सुंदर लड़कियां फर्जी केस के जरिये करती हैं वसूली (प्रतीकात्मक तस्वीर-unsplash)

गोवा पुलिस ने कहा कि गोवा में गरीब परिवारों की "अच्छी दिखने वाली लड़कियों" यानी सुंदर लड़कियां को अंतरराज्यीय रैकेट के तहत देश भर में बलात्कार के मामले दर्ज कराने के लिए पैसे का लालच दिया जाता है। पुलिस ने जांच में चौथी गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन की निगरानी करने वाले डिप्टी इंस्पेक्टर (DIG) असलम खान ने कहा, हमने पाया है कि यह एक बड़ा अंतरराज्यीय रैकेट है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रैकेट में अच्छी दिखने वाली लड़कियों की पहचान करना और उन्हें झूठे बलात्कार के मामले दर्ज करने के लिए पैसे की पेशकश करना शामिल है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके हवाले से लिखा कि जब लड़कियों को पता चलता है कि पैसा कमाने का यह आसान तरीका है तो वे रैकेट नहीं छोड़तीं। यह एक दुष्चक्र है; एक बार जब वे अंदर आ गईं तो वे बाहर नहीं जा सकतीं।

जांच तब शुरू की गई जब गोवा पुलिस ने गुजरात की दो महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया। जो फर्जी बलात्कार के मामलों की धमकी देकर पैसे वसूलती थीं। कथित तौर पर महिलाएं एस्कॉर्ट सेवाएं प्रदान करने के बहाने ग्राहकों से संपर्क करती थीं और भुगतान न करने पर बलात्कार के साथ फिर उन्हें धमकी देती थीं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वे कुछ लोगों के खिलाफ बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराने में भी कामयाब रहे।

End Of Feed