अमेठी में सरकारी टीचर के घर पर गोलियों की बारिश, पत्नी और बच्चों समेत 4 की मौत; बदमाश फरार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार को एक बड़ी घटना हुई। यहां पर एक स्कूल टीचर समेत परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस को सख्‍त कार्रवाई करने और दोषियों को पकड़ने का आदेश दिया है।

amethi firing

अमेठी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • अमेठी में चार लोगों की हत्या
  • एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
  • सरकारी टीचर की परिवार समेत हत्या
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बड़ी वारदात हुई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर बदमाश फरार हो गए हैं। अमेठी में गुरुवार को एक सरकारी शिक्षक के घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों की ऐसी बौछार की कि टीचर समेत परिवार के 4 लोग मारे गए। मृतकों में टीचर की पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं।

घर में घुसकर हत्या

घटना यूपी के अमेठी जिले के शिवरतनगंज क्षेत्र का है। रायबरेली जनपद का निवासी मृतक शिक्षक कंपोजिट विद्यालय, पन्हौना में पढाता था और अपने परिवार के साथ अहोरवा के भवानी चौराहे स्थित किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

हाल ही में हुआ था ट्रांसफर

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार को रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी ट्रांसफर हुआ था। बदमाशों के गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया था। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक सुनील कुमार, उसकी पत्नी और दो बच्चों को सीएचसी सिंहपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सीएम योगी ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया। सीएम योगी ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited