ग्राहम स्टेन्स को जिंदा जलाने वाला अब पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कहा- हुजूर सजा माफ कर दो
कील विष्णु जैन ने दारा सिंह की ओर से बहस करते हुए कहा कि वो 24 साल से ज्यादा वक्त से जेल में है। जबकि राज्य सरकार की सजा माफी का नियम 25 साल है । ऐसे में सुप्रीम कोर्ट याचिका पर विचार करे।
ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और नाबालिग बेटों का हत्यारा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
- उम्रकैद के सजायाफ्ता दारा सिंह पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
- सजा माफी दे रिहाई के निर्देश देने की मांग
- राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का दिया हवाला
साल 1999 में एक ऑस्ट्रेलियाई ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टुअर्ट स्टेन्स को उनके दो बेटों फिलिप (10 वर्ष की आयु) और टिमोथी (6 वर्ष की आयु) के साथ ओडिशा में जला दिया गया था। इस हत्याकांड में 2003 में बजरंग दल के कार्यकर्ता दारा सिंह को हत्यारों का नेतृत्व करने का दोषी ठहराया गया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अब दारा सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। उसने मांग की है कि उसकी सजा माफ कर दी जाए। इसके लिए उसने राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का हवाला दिया है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सिर्फ मराठवाड़ा में ही छह महीने में 430 किसानों ने की आत्महत्या, सबसे ज्यादा बीड़ में मौतें
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
ओडिशा में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और नाबालिग बेटों की हत्या का मामला में उम्रकैद के सजायाफ्ता कैदी दारा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से सजा माफी की आपील करते हुए कहा कि दो दशक पहले किए अपराध को कबूल करता है और उस पर खेद है। उन्होंने कहा कि ग्राहम स्टेंस से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर ओडिशा सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर 6 हफ्ते में सरकार से जवाब मांगा है।
ग्राहम स्टुअर्ट स्टेन्स को क्यों मारा गया था
स्टेंस 1965 से ओडिशा में "मयूरभंज लेप्रोसी होम" नामक एक इंजील मिशनरी संगठन के हिस्से के रूप में काम कर रहे थे, जो कुष्ठ रोगियों की देखभाल करते थे और क्षेत्र के आदिवासी लोगों की देखभाल करते थे जो घोर गरीबी में रहते थे। हालांकि, कुछ हिंदू समूहों का तर्क है कि इस दौरान उन्होंने कई हिंदुओं को ईसाई धर्म में विश्वास करने के लिए धोखा दिया, लालच दिया या जबरन मजबूर किया। वाधवा आयोग का दावा है कि हालांकि कुछ आदिवासियों को शिविरों में बपतिस्मा दिया गया था, लेकिन जबरन धर्मांतरण का कोई सबूत नहीं था। स्टेंस की विधवा ग्लेडिस ने भी जबरन धर्मांतरण की बात से इनकार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
ग्रेटर नोएडा में तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार, वीजा हो चुका था समाप्त
झारखंड में 51 मामलों में वांटेड दो लाख का इनामी नक्सली कृष्णा यादव गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited