You Tube पर हत्या का आइडिया सीखा...फिर प्रेमी संग पोती ने रची खूनी साजिश; दादा पर ईंट-चाकू से किये 35 वार

बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों हुए बुजुर्ग के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पोती ने यूट्यूब से हत्या की तरकीब सीखा और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

बुजुर्ग के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक दिन पहले हुए बुजुर्ग कौशलेंद्र किशोर गुप्ता की हत्या मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पोती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक की पोती ने ही प्रेमी के साथ मिलकर दादा की पहले ईंट से सिर पर वार करके और उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर 30 से 35 चोट के निशान मिले।

पोती को गंदी-गंदी गालियां देता था दादा

मुजफ्फरपुर (नगर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी-एक सीमा देवी ने बुधवार को बताया कि दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया। घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देता था और उसने कई बार बैड टच भी किया था। जांच में यह बात सामने आई कि इससे पोती परेशान रहती थी। ऐसे में उसने प्रेमी के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग एक साथ कोचिंग में पढ़ते हैं। सोमवार की देर रात आरोपी लड़की ने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी, जब सभी सो गए तो दोनों प्रेमी युगल ने बुजुर्ग के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा, ताकि कहीं फिंगरप्रिंट न आए, जिसके लिए उन्होंने सर्जिकल ग्लव्स पहनकर घटना को अंजाम दिया और घर वालों के मोबाइल प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिए, जिससे किसी को शक न हो सके।

End Of Feed