Umesh Pal murder case : गुड्डू मुस्लिम के पश्चिमी यूपी में छिपे होने का शक, आरोपियों पर ईनामी राशि अब हुई 5 लाख

Umesh Pal murder case : यूपी के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि अतीक को यूपी लाने के लिए अर्जी दी जाएगी। साथ ही हत्याकांड में फरार सभी सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे। सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद से पूछताछ को लेकर यूपी ATS की दो टीमों का गठन हुआ है। एक टीम यूपी में, दूसरी टीम अहमदाबाद में होने की संभावना है।

Umesh Pal murder case : उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों को धरपकड़ के लिए यूपी एटीएस लगातार दबिश दे रही है लेकिन गुड्डू मुस्लिम और अन्य आरोपी अभी उसकी पकड़ से बाहर हैं। आरोपियों के बारे में सुराग पाने के लिए पुलिस ने उनके सिर पर रखा इनाम 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम के फर्जी पहचान पत्र पर पश्चिमी यूपी में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच माफिया हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ ने कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी पेशी की मांग की है।

अतीक को यूपी लाने की अर्जी देगी यूपी पुलिसयूपी के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि अतीक को यूपी लाने के लिए अर्जी दी जाएगी। साथ ही हत्याकांड में फरार सभी सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे। सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद से पूछताछ को लेकर यूपी ATS की दो टीमों का गठन हुआ है। एक टीम यूपी में, दूसरी टीम अहमदाबाद में होने की संभावना है।

संदीप चौधरी के नाम से छिपा हो सकता है गुड्डू मुस्लिमहत्याकांड मामले में गुड्डू मुस्लिम के यूपी में ही छिपे होने का शक है। जांच एजेंसियों को लगता है कि गुड्डू फर्जी ID का इस्तेमाल कर पश्चिमी यूपी में छिपा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी यूपी में STF ने संदीप चौधरी नाम को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुड्डू मुस्लिम के भेष बदलने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह वह सफेद दाढ़ी रख कर अपना हुलिया भी बदल सकता है। पश्चिमी यूपी में होटलों और धर्मशालाओं में संदीप चौधरी नाम के यात्रियों की पुख्ता पड़ताल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited