क्या इस वजह से गुड्डू मुस्लिम नहीं आ रहा है पकड़ में, चौंकाने वाली जानकारी

Where is Guddu Muslim: आखिर उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गुडडू मुस्लिम कहां है। यूपी एसटीएफ का दावा है कि बहुत जल्द वो पकड़ में होगा। लेकिन जिस तरह से वो ठिकाने बदल रहा है वैसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे कहीं ना कहीं से मदद मिल रही है।

मुख्य बातें
  • उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी
  • 24 फरवरी से फरार
  • कई ठिकानों को बदला

Where is Guddu Muslim: 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में वकील उमेश पाल की हत्या हुई थी। उस हत्याकांड में बमबाज गुड्डू मुस्लिम आरोपी है, हालांकि वो पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। एसटीएफ की टीमें लगातार उसकी तलाशी कर रही हैं। एसटीएफ का कहना भी है कि वो लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। कभी उसके झांसी में तो कभी कर्नाटक में तो कभी ओडिशा में होने की खबर मिली। लेकिन उसका असली ठिकाना कहां है पता नहीं। ऑपरेशन की कमान संभाल रहे एडीजी अमिताभ यश का कहना है कि वो निश्चित तौर पर शातिर अपराधी है जो अकेले किसी भी कांड को अंजाम दे सकता है। बताया जा रहा है कि वो फर्जी हिंदू आईकार्ड से बच रहा है, वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है। उसके बारे में कहा जा रहा है कि लेडी गैंग उसके भागने में मदद कर रही है।

गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जाता है कि उसने जिस भी गैंग के साथ काम किया उसके कुछ प्रमुख लोगों से संबंध कभी नहीं खराब किए और उसका फायदा उसे फरारी में मिल रहा है। दूसरी बात यह है कि वो इससे पहले भी फरारी काट चुका है लिहाजा उसे पता है कि किस तरह से पुलिस को चकमा दिया जा सकता है। इसके साथ ही वो अपनी पहचान बदल कर यात्रा कर रहा है। बताया जा रहा है कि वो हिंदू आई कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है और पुलिस को धोखा देने में कामयाब हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited