इलाज के बहाने पाकिस्तानी हिंदू आया गुजरात और करने लगा भारतीय सेना की जासूसी, ले चुका था भारत की नागरिकता

पाकिस्तान में जन्मा और पला-बढ़ा लाभशंकर माहेश्वरी 1999 में भारत आया था। तब वो फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए अपनी पत्नी के साथ भारत आया था। शुरूआत में वो तारापुर में रहा, जहां उसका ससुराल था, मिली जानकारी के अनुसार उसके सास ससुर भी पाकिस्तानी थे।

गुजरात में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस

पाकिस्तान से भारत आया एक हिंदू, गुजरात में छिपकर भारतीय सेना की ही जासूसी करना लगा। जिस पाकिस्तानी शख्स को भारत ने पनाह दी वही भारत के साथ गद्दारी करने लगा। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को आनंद जिले के तारापुर कस्बे से एक जासूस को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान का मूल निवासी, वह शख्स पाकिस्तानी एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। एटीएस ने कहा कि उसे सैन्य खुफिया से इनपुट मिला था कि एक पाकिस्तानी एजेंट भारतीय सिम कार्ड पर व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा था। वह फोन पर मैलवेयर भेज रहा था और संवेदनशील जानकारी चुरा रहा था।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- नौसेना को मिला एक और स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत, ब्रह्मोस मिसाइल से लैस 'इंफाल' पाक-चीन के लिए जंग में बनेगा 'काल'
संबंधित खबरें

इलाज के नाम पर आया था भारत

संबंधित खबरें
End Of Feed