फिल्मी नहीं ये है असली 'दृश्यम' की कहानी, बेटे को मार ऐसी जगह छुपाई मां की खोजती रह गई पुलिस!

ये घटना सूरत की है। 27 जून 2027 को एक महिला पुलिस के पास पहुंचती है और दावा करती है कि उसका बेटा लापता है। बेटे की उम्र ढाई साल होती है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

gujarat drishyam crime

गुजरात में दृश्यम देखकर मां ने छुपाई बेटे की लाश (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

दृश्यम मूवी में जैसे अजय देवगन, अपने परिवार को बचाने के लिए लाश को ठिकाने लगा देते हैं, पुलिस को लाश नहीं मिलती है वो जुर्म कबूल नहीं करते हैं और पुलिस से बचते रहते हैं, वैसे ही गुजरात में एक महिला ने भी खेल खेला, लेकिन फिल्म और हकीकत में शायद उसे अंतर का पता नहीं था और वो पकड़ी गई।

ये भी पढ़ें- बेटे को पिता पर था काला जादू करने का शक, चुपचाप लगा दिया था कैमरा; रिकॉर्डिंग देखने के बाद सन्न रह गए लोग

क्या है कहानी

ये घटना सूरत की है। 27 जून 2027 को एक महिला पुलिस के पास पहुंचती है और दावा करती है कि उसका बेटा लापता है। बेटे की उम्र ढाई साल होती है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती थी और उसका दावा था कि वहीं से उसका बेटा लापता हुआ है। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी को जब देखा तो बचा वहां से जाता हुआ नहीं दिखा। जिसके बाद मां सवालों के घेरे में आ गई।

पुलिस को उलझा रही थी महिला

बच्चे से जुड़े किसी भी सवाल का महिला सही से जवाब नहीं दे रही थी। सीसीटीवी से पता चल गया था कि बच्चा बाहर नहीं गया है और गया भी है तो जिंदा तो नहीं होगा। जिसके बाद जब महिला से सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपने एक प्रेमी का नाम ले लिया। बोली कि झारखंड में उसका एक प्रेमी है, शायद वहीं बच्चे का आपहरण करके ले गया हो, लेकिन पुलिस ने जब प्रेमी की लोकेशन ट्रेस की तो उसका लोकेशन सूरत के आसपास था ही नहीं।

जुर्म का कबूलनामा

इसके बाद पुलिस महिला के साथ ज्यादा सख्ती से पेश आई, जिसके बाद उसने स्वीकार किया कि उसी ने अपने बच्चे की हत्या की है। जुर्म के कबूलने के बाद भी महिला, लाश के बारे में नहीं बता रही थी, पुलिस को गुमराह कर रही थी। कभी कहती तालाब में फेंक दी तो कभी कहती गड्ढे में दबा दिया, लेकिन पुलिस को लाश नहीं मिली। पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद महिला ने बताया कि उसने लाश को कंस्ट्रक्शन साइट के टॉयलेट वाले गड्ढे में डाल दी है। जहां से पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया।

क्यों मारी

महिला ने बताया कि उसका प्रेमी बच्चे के साथ अपनाने के लिए तैयार नहीं था। वो कहता था कि वो बच्चे के बिना आए, जिसके बाद महिला ने बच्चे को मार कर दृश्यम स्टाइल में लाश को दफना दिया, ताकि पुलिस से वो बची रह सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited