नॉर्थ ईस्ट की बिजनेस पार्टनर पर बौखला बैठा मोहसिन! धकियाते हुए जड़ने लगा चांटे और फिर घसीटते हुए नोंचे बाल, देखिए VIDEO
Ahmedabad Latest News: वायरल वीडियो में मोहसिन बार-बार महिला पर हमला करता नजर आया। यहां तक कि उसने पीड़िता के कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की, जबकि इस दौरान पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पीड़िता के साथ कुछ इस कदर युवक ने बदसलूकी की थी। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
Ahmedabad Latest News: गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला के साथ उसी के बिजनेस पार्टनर की ओर से जबरदस्त बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इस दौरान औरत पर बर्बर तरीके से न सिर्फ हमला किया बल्कि उसे बुरी तरह धकियाया और घसीटते हुए बाल भी नोंचे। घटना से जुड़ा वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तब इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूटा और वे हमला करने वाले व्यक्ति को गलत और अमानवीय ठहराने लगे।संबंधित खबरें
यह पूरा मामला 25 सितंबर, 2023 का है। आरोप है कि गैलेक्सी स्पा के मालिक मोहसिन ने नॉर्थ ईस्ट की महिला के साथ लॉबी में बदसलूकी की। चार मिनट 13 सेकेंड की वीडियो क्लिप में सफेद रंग की कुर्ती में महिला दिखी, जिसके पास एकदम से युवक आया और उसे थप्पड़ मारने लगा। संबंधित खबरें
हालांकि, इस दौरान पीड़िता ने उसका विरोध किया और धक्का दिया, मगर वह हमला करनेसे बाज न आया और उस पर झल्लाते हुए उसे पीटता रहा। वैसे, इस बीच दो युवक आए, जिनमें से एक ने बीच-बचाव की कोशिश की थी, मगर आरोपी फिर भी न माना और उस पर हमला करता रहा।संबंधित खबरें
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद बुधवार (27 सितंबर, 2023) को पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वैसे, मोहसिन अभी तक (खबर लिखे जाने तक) फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने महिला पर हमला बोल दिया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited